प्रेमी के साथ 15 साल से पत्नी की तरह रह रही थी युवती, शादी से इनकार करने पर जहर खाकर दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 02:33 PM (IST)

(करन सिंह) Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले में एक प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में युवती ने अपनी मौत के जिम्मेदार प्रेमी महेंद्र पटेल और उसके तीन परिवार वालों को ठहराया है।

मौके पर पहुंची पुलिस को युवती के पास से मिला सुसाइड नोट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौके से मिले सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि मैं अपने होश हवास में यह लिखती हूं कि मेरे गांव का लड़का महेंद्र पटेल जो मुझसे प्यार करता था। वह 15 साल से मेरे साथ था। मेरे साथ उसने सब कुछ किया जो एक पति-पत्नी करते हैं। मुझे बोला करता था कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा। जब भी मैं उसे शादी के लिए बोलती थी तो वह बहाने बनाता था। उसके पास मेरी कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भी थी। जिस पर वह मुझे धमकता था कि अगर मुझसे शादी करने का दबाव बनाएंगी तो मैं तेरी तस्वीर फेसबुक पर डाल दूंगा। उसके परिवार वाले भी मुझे तरह-तरह की धमकियां देते थे। शादी के लिए मैंने अपना एक मंगलसूत्र भी बनवा कर रखा था, जो मेरे घर की अलमारी में रखा हुआ है। मैं महेंद्र और उसके परिजनों के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे रही हूं।

सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पिता की तहरीर पर आरोपी प्रेमी महेंद्र पटेल समेत 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे की है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में उसके परिजनों ने तहरीर के साथ एक सुसाइड नोट भी दिया है। जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static