भदोही: 5 हजार की रिश्वत लेते अभिलेखागार का बाबू गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 05:32 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिला कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार में तैनात एक लिपिक को सतर्कता विभाग की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबू शाहिद अली को वाराणसी की विजिलेंस टीम ने पांच हजार रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि वाराणसी से आई विजिलेंस टीम में शामिल इंस्पेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव ने भदोही जिले के एक भूमि स्वामी रवीन्द्र नामक व्यक्ति ने नक्शा बनवाने के लिए अभिलेखागार बाबू से सम्पर्क किया था। शाहिद अली नक्शा बनवाने के एवज में पांच हजार रूपया रिश्वत मांग रहा था। रवीन्द्र कुमार ने इसकी शिकायत वाराणसी के विजिलेंस विभाग से की। मंगलवार को बिजलेंस टीम ने बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर ज्ञानपुर कोतवाली ले आयी। बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static