अयोध्या पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, कहा- रामलला के दर्शन करने हर साल आऊंगी

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 02:48 PM (IST)

अयोध्याः भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या पहुंची। जहां उन्होंने रामलला, हनुमानगढ़ी व कनक भवन में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भगवताचार्य स्मारक सदन पहुंचकर पौधरोपण भी किया।

अक्षरा सिंह ने रामलला का दर्शन-पूजन के बाद खुशी जाहिर करते हुये कहा कि पहली बार अयोध्या आकर अच्छा लगा, उन्होंने कहा कि हर साल अयोध्या आने का प्रयास करूंगी। फ़िल्म जगत की अयोध्या में बढ़ रही रुचि को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी बिहार कलाकार का खान माना जाता है, आये दिन यहां एक कलाकार पैदा होता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के कलाकारों के साथ-साथ यहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static