Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव की फिल्म ''संघर्ष 2'' के गाना ''गजब जीवन जिही'' का टीजर रिलीज

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 04:08 PM (IST)

मुंबई, Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म संघर्ष 2 के गाना गजब जीवन जिही का टीजर रिलीज हो गया है। गजब जीवन जिही गाने का पोस्टर और टीजर आज वल्डर्वाइड रिकार्ड्स द्वारा जारी किया गया है। जिसमें खेसारी लाल यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी नजर आ रही है। गाने के टीजर में खेसारी और माही राजस्थानी भेषभूषा में नजर आ रहे हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। वही इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है।
PunjabKesari
वल्डर्वाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार एवं कुलदीप श्रीवास्तव है, जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान की अहम भूमिका है।
PunjabKesari
संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static