भूपेंद्र चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर किया पलटवार, ट्वीट कर लिखा- मौर्या सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 12:24 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कुछ दिन पहले रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान व उसके बाद अपने बयान पर कायम रहने के साथ ही लगातार हिंदू देवी-देवताओं व संस्कृती को लेकर किए जा रहें बयानबाजी पर आज BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर सपा नेता के साथ ही अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही चौधरी ने अभी तक समाजवादी पार्टी के द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य पर किसी भी प्रकार के कार्रवाई न करने पर सवाल उठाते हुए इसे सपा का मौन समर्थन बताया।
क्या लिखा ट्वीट में-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म पर तथ्यहीन टिप्पणी कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रहे हैं। इसके साथ ही वह विकास के पथ पर अग्रसर उत्तर प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने फिर विवादित टिप्पणी करते हुए हिंदू धर्म के संतों और धर्माचार्यों की तुलना आतंकवादी, महा शैतान और जल्लाद तक से कर डाली हैं। अखिलेश यादव इस प्रकरण पर अपना एवं अपनी पार्टी का मत जनता के समक्ष स्पष्ट करें। सपा प्रमुख की चुप्पी को स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन माना जाए।
लगातार हमलावर हैं स्वामी-
रामचरितमानस को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दूवादी नेताओं व संगठनों के साथ ही सरकार के निशाने पर आ गए। इसके बाद उन्होंने और हमलावर होते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को ट्वीट कर उन्होंने लिखा की देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया। एक-एक करके संतो, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा। वह मेरा सिर, नाक, कान काटने पर उतर आए। इन लोगों ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया की मुंह में राम बगल में छुरी। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की धर्म की चादर में छिपे, भेड़ियों से दूरी बनाने की भी अपील की।