जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, ट्रक चालक व सहायक की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 07:28 PM (IST)

जालौन: जिले में एक ट्रक ने सड़क पर खड़े एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक और उसके सहायक की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जालौन के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि एक ट्रक रविवार तड़के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के गांव ततारपुर के पास से गुज़र रहा था, जहां पर पहले से एक खाली ट्रक खड़ा था। घटनास्थल कुठौंद थाना क्षेत्र के तहत आता है। उन्होंने बताया कि माल से भरे ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
गौतम के मुताबिक, टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक शेख हुसैन (28) व सहायक मान सिंह (25) ट्रक के केबिन में फंस गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर लगते ही सड़क पर खड़े ट्रक का चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। अधिकारी के मुताबिक, राहगीरों की सूचना पर थाना कुठौंद पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को केबिन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- डॉ. सोनेलाल की जयंती के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और CM योगी हुए शामिल, देंगे सियासी संदेश
UP News: आज अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती है। उनकी जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। समारोह में इनके साथ कई और भी दिग्गज नेता मौजूद थे। इस समारोह का आयोजन भले ही केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल ने किया है, लेकिन अमित शाह और सीएम योगी मंच से जनता तक अपना संदेश पहुंचाएंगे। जिससे यूपी में सियासी पारा बढ़ जाएगा।