PM मोदी की कानपुर रैली से पहले बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 14 संदिग्धों को दबोचा

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 08:50 AM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में होने वाली रैली से एक दिन पहले कानपुर पुलिस ने 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में 2 कश्मीरी शामिल हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

कानपुर पुलिस के मुताबिक सचेंडी पुलिस को कुछ संदिग्धों की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर जूही थाना पुलिस ने 14 कश्मीरी लोगों को हिरासत में लेकर उनके पहचान पत्र और आधार की जांच की। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 2 संदिग्ध कश्मीर के अनंतनाग और कुलगांव के निवासी हैं। हिरासत में लिए गए कश्मीरी सब्जी मंडी से आढ़त का काम करते हैं। वहीं हिरासत में लिए संदिग्धों से जांच एजेंसियों ने भी पूछताछ शुरू कर दी है।

उल्ल्खनीय है कि 8 मार्च को कानपुर जिले के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। इस रैली को लेकर जिला प्रशासन और जांच एजेंसियां अलर्ट हैं और शहर में सभी आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static