अयोध्या शराब कांड मौत मामले में बड़ी कार्रवाई: जाम बांटने वाले 8 गिरफ्तार, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 04:43 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश अयोध्या जनपद के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के दफ़रपुर गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान, शराब खरीदने में मध्यस्थता करने वाले समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 79 शीशी (200 एमएल) ब्लू लाइन ब्रांड की अपमिश्रित अवैध शराब व एक वैगेनार कार भी बरामद किया है।

बता दें कि पुलिस लाइन सभागार में उक्त मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि थाना गोसाईगंज, थाना महराजगंज व एसओजी की संयुक्त टीम ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी पूर्व प्रधान, आरोपी कोटेदार और शराब खरीदने में मध्यस्थता करने वाले समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि होली के अवसर पर यह दावत आयोजित की गई थी, पर दावत में कितने लोगों शामिल हुए थे, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष गोसाईगंज समेत 4 को सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी  मामले में आगे की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static