ड्रग्स माफिया तस्लीम पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने डेढ़ करोड़ के बने मकान को किया कुर्क

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 02:17 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों और तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, तो वहीं पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी  क्रम में मेरठ जिले के ड्रग्स माफिया तस्लीम की डेढ़ करोड़ के मकान को जिला पुलिस ने कुर्क कर दिया है। आरोप है कि उनकी पत्नी और उसके बच्चे भी तस्करी में सहयोग कर रहे थे जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। जिला पुलिस आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर चुकी है।

PunjabKesari

बता दें कि तस्लीम उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में चरस की तस्करी करता है। जिससे आरोपी ने अकूत सम्पत्ति बना रखा है। पुलिस ने लिसाड़ी गेट कॉलोनी में बने आलीशान घर को आज सीज कर दिया है। लालकुर्ती पुलिस में तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले मुकदमा दर्ज किया था। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static