''Big Boss'' फेम प्रियांक शर्मा की अस्पताल के बाहर एक शख्स ने कर दी पिटाई, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 12:07 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभिनेता प्रियांक शर्मा पर हमला करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शर्मा ‘बिग बॉस 11' में नज़र आए थे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। शर्मा ने कौशांबी थाने में शिकायत देकर दावा किया कि उनपर यहां एक अस्पताल में "एक अज्ञात व्यक्ति" ने हमला किया, जिस वजह से उनके शरीर पर कुछ खरोंच आई।

भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमलावर "अज्ञात" नहीं था और बाद में उसकी पहचान शर्मा के करीबी रिश्तेदार के तौर पर हुई है। अधिकारी ने बताया कि शर्मा के उनके इस करीबी रिश्तेदार से अच्छे संबंध नहीं है। मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में शर्मा और उनके रिश्तेदार के बीच कहासुनी शुरू हो गयी और गुस्से में रिश्तेदार ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static