लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सरेआम फायरिंग, दबंगों ने बीच-बचाव करने आए इंजीनियर युवक को मारी गोली

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:33 AM (IST)

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के केवाड़ी मोड़ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लखनऊ के फतेहगंज थाना नाका क्षेत्र निवासी सुमित ओझा (29) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि हाईवे के केवाड़ी मोड़ पर टेंपो और थार चालक के बीच विवाद हो रहा था, जिसमें सुमित बीच-बचाव करने पहुंचे थे। तभी बहस के दौरान थार सवार ने सुमित पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और घबराए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
PunjabKesari
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अधिकारी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। सुमित के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। मृतका की भाभी अपराजिता ने बताया कि सुमित हाईवे किनारे स्थित एक कंपनी में इंजीनियर था अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। दो भाइयों में सुमित छोटा था।
PunjabKesari
इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर ये बेखौफ बदमाश कौन हैं, जो दिनदहाड़े हत्या करने से भी नहीं डरते। जिस तरह से छोटी सी बात पर सरेआम फायरिंग कर हत्या कर दी गई, उसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static