बड़ी लापरवाहीः कोल्डस्टोर के बाहर रखी जहरीली दवा पीने से 4 गौवंशियों की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 04:47 PM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश में बदायूं के बिसौली इलाके के एक कोल्डस्टोर स्वामी की क्रूरता पूर्ण रवैये के कारण कई गौवंशियों की जान चली गई और कई जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहे हैं। मामला बिसौली कोतवाली इलाके के गांव बंजरिया खानपुर का है। यहां एक कोल्ड स्टोर मालिक ने एक ड्रम में जहरीला घोल खेत के किनारे रख दिया जिसको कई आवारा गौवंशीय सांडों ने पी लिया और देखते ही देखते 4 सांड मर गए और लगभग आधा दर्जन सांड जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। कोल्डस्टोर मालिक के इस निर्दयतापूर्ण कृत्य की जानकारी जैसे ही गाँव के लोगो को मिली उन्होंने जम कर हंगामा काटा और पुलिस को सूचना दी। 

आला अधिकारी मौके पर पहुचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के सामने एक ड्रम में रखे हुए कीटनाशक को पीने से चार की मृत्यु हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक अवश्य गंभीर अवस्था में पाए गए जिनको पशु चिकित्सकों की देखरेख में बीमार गोवंश यों का इलाज करवाया जा रहा है जबकि मरे हुए गौवंशियो का पोस्टमाटर्म कराया जा रहा है। कोल्डस्टोर मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static