सपा नेता आजम खान को लेकर सामने आई बड़ी खबर, हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:58 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें हेट स्पीच (भड़काऊ भाषण) के मामले में बरी कर दिया है। आजम खान खुद कोर्ट में पेश हुए थे, जहां सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज इस केस में अदालत ने अपना फैसला सुनाया है।

क्या था मामला
साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान सपा के उम्मीदवार थे। उन्होंने 23 अप्रैल 2019 को सिविल लाइंस क्षेत्र में एक चुनावी सभा की थी। अगले दिन यानी 24 अप्रैल 2019 को तत्कालीन एसडीएम सदर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रेम प्रकाश तिवारी ने आजम खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज कराया था।

राहत मिलने के बाद क्या बोले आजम खान 
कोर्ट से राहत मिलने के बाद आजम खान ने कहा, “हमारा जीवन बेदाग है, यही हमारे जीवन का सच है। हम तमंचे बेचने वाले नहीं हैं। हमने गरीबों को घर दिए और जेलें काटी हैं।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static