बड़ी खबर: राजस्थान के उदयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 11:12 AM (IST)

लखनऊ: राजस्थान के उदयपुर एयरपोर्ट से जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद हिरासत में लिए गए हैं। दरअसल, जोधपुर संभाग के पाली जिले में हाल ही में जितेंद्र पाल की हत्या हुई , जिसको लेकर राजनीति गर्म है। जिसके चलते भीम आर्मी के चंद्रशेखर और जयंत चौधरी राजस्थान पहुंचे। यहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
PunjabKesari
जयंत, चंद्रशेखर की जुगलबंदी मिलकर पाली में जितेंद्र मेघवाल को न्याय दिलाने की मांग उठाएगी। कुछ दिन पहले भी दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की थी। जिसमें जयंत ने लिखा था कि पाली में जितेंद्र मेघवाल के साथ जो अन्याय हुआ वो विभीत्स घटना है। दोनों नेताओं की ये मुलाकातें राजस्थान चुनाव पर असर डालेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static