जेसीबी चोरी मामले में आजम खान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 02:41 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को निगम की सफाई मशीन ( जेसीबी ) चोरी होने के मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि नगर निगम की सफाई मशीन चोरी हो गई थी इस मामले में आजम खान एवं उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम एवं उनके करीबियों के खिलाफ नगर निगम ने एफआईआर दर्ज थी। आजम के ही करीबियों की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर विवि में खुदाई कर सफाई मशीन बरामद कर ली थी। गायब मशीन को टुकड़े टुकड़े कर जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। सरकारी सफाई मशीन चोरी होने की शिकायत 2019 में दर्ज करायी गयी थी।

पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि  ईडी की टीम आजम के करीबियों में सालिम अनवार से धनशोधन के एक मामले में पूछताछ करने रामपुर के थाना सिविल लाइंस पहुंची थी। अनवर और सलीम की निशानदेही पर पुलिस ने सफाई मशीन बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी अनवर और सलीम, आजम खान के बेहद करीब हैं। चोरी के आरोप में दोनों आरोपी जेल में हैं। फिलहाल इस मामले में आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static