ललितपुर में बड़ा सड़क हादसाः तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 10:11 AM (IST)

ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर एक तेज रफ्तार स्लीपर सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए और आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर है। वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने में जुट गई।

PunjabKesari

बचाव कार्य में जुटी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम
बता दें कि यह हादसा एनएच 44 के ग्राम लखनपुरा के पास हुआ है। जिसमें सागर से झांसी की ओर जाने वाली राज कल्पना कंपनी की बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। यह हादसा इतना भीषण था कि एक दर्जन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static