अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, बोले- मैं लिखकर देता हूं अखिलेश यादव अपनी सीट से हारेंगे चुनाव
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 11:15 AM (IST)

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं लिखकर देता हूं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव हारेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल पहले चरण के मतदान हुए और UP की जनता ने गुंडाराज और माफियाराज को मुक्त करने के लिए योगी जी की सरकार ने 5 साल में जो काम किया है उसको फिर एक बार सत्ता में लाने के लिए वोट किया है। अखिलेश जी अपनी सीट से चुनाव हारेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग बिकनी, हिजाब, सीएए और राफेल की बात करते हैं, लेकिन जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करती। इसका कारण ये है कि वे कभी भी गरीबों के कल्याण की बात नहीं करते हैं। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नाहिद हसन, आजम खान से लेकर मुख्तार अंसारी तक को सपा ने या तो टिकट दिया है या फिर बड़े अपराधियों को समर्थन दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। इन लोगों को जनता फिर सबक सिखाएगी।
बता दें कि वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क किया। मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सिगरा क्षेत्र में भाजपा के लिए वोट मांगने पहुंचे अनुराग ठाकुर ने रालोद नेता जयंत चौधरी के मतदान न करने पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बैठे- बिठाए राजनीति करने की आदत लग चुकी है।