ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण का बड़ा बयान, कहा- आज मेरा पूरा परिवार पिता को शपथ लेते देखेगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 05:04 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 5 बजे राजभवन में होगा। जिसमें 4 मंत्रियों को शपथ दिलाया जाएगा। वहीं, इन 4 मंत्रियों को फोन करके सीएम आवास आने के लिए कहा गया है। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, RLD के विधायक अनिल कुमार, सुनील शर्मा और पूर्व मंत्री दारा सिंह को CM ऑफिस से फोन कर सीएम आवास बुलाया गया है। यह सभी विधायक पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे फिर शपथ लेने के लिए राजभवन जाएंगे। 
PunjabKesari
वहीं, इस पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर का बड़ा बयान आया है। अरुण ने कहा कि मैं और मेरा परिवार पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। हमारे पिताजी ने जो संघर्ष किया आपके सामने वो आज दिखाई देगा। छोटे और गरीब परिवार से निकल कर के आज यहां तक पहुंचे हैं। देश की जनता तमाम उन वंचित वर्ग राजभर की लड़ाई सड़क से सदन तक करते हैं। आज मेरा पूरा परिवार पिता राजभर को शपथ लेते देखेगा, उस समय परिवार में बड़ी भाभी उनके बच्चे और दोनों बेटे मौजूद रहेंगे।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक, राजभवन में 5 कुर्सियां लगाई गई हैं। ऐसे में 5 नए मंत्री बनाने की संभावना है। प्रदीप चौधरी या राजपाल बालियान 5वें मंत्री हो सकते हैं। 3 कैबिनेट 2 राज्यमंत्री बनाए जाने की संभावना हैं। राजभर और दारा ओबीसी तो अनिल कुमार दलित और राजपाल बालियान जाट हैं। इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ को मिलाकर 52 चेहरे हैं। इसमें 18 कैबिनेट, 14 स्वतंत्र प्रभार व 20 राज्यमंत्री हैं। 8 की जगह खाली है लेकिन दो से तीन मंत्री ही बनाए जाने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि दो दिन पूर्व भाजपा के सहयोगी दलों की नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को किए जाने की तिथि तय की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static