''मुसलमान अल्लाह के भरोसे जिंदा हैं, कांग्रेस-BJP या मोदी के भरोसे नहीं''

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 02:17 PM (IST)

संभलः संभल से सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान अल्लाह के भरोसे जिंदा है, कांग्रेस-भाजपा या मोदी के भरोसे नहीं। मुसलमान भारत (यहां पर) में रहेगा। देश और अपनी कौम की खिदमत करेगा और मुल्क को आगे बढ़ाएगा। बर्क ने कहा है कि मुसलमानों को डिमोरलाइज (हतोत्साहित) करने की बात की जा रही है, लेकिन मुसलमान डिमोरलाइज होगा नहीं।

वहीं सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में सपा सांसद बर्क ने कहा कि, “वो जाने, मैं क्या बोलूं। नमाज कोई परमानेंट नहीं पढ़ी जाती। अगर कभी जगह कम पड़ जाती है तो सड़क पर पढ़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static