सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान,कहा- भारत में भी बने अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 02:52 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ब्रिटेन में भारतीय मूल के अल्पसंख्यक ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री चुने जाने पर कहा है कि भारत में भी अल्पसंख्यक वर्ग का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। बर्क ने मंगलवार शाम संवाददाताओं से बातचीत में सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर द्वारा ट्विटर पर बधाई दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैं उनकी बातों की हिमायत करता हूं। हिंदुस्तान में भी अल्पसंख्यक वर्ग का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है।

दरअसल, चिदंबरम ने सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया था, “पहले कमला हैरिस और अब ऋषि सुनक। अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने-अपने देशों के अल्पसंख्यक नागरिकों को गले लगाकर उन्हें सरकार में उच्च पदों के लिए चुना है। मेरा मानना है कि इससे न सिर्फ भारत की, बल्कि उन देशों की पार्टियों को भी सबक लेना चाहिए, जो बहुसंख्यकवाद को आगे बढ़ा रही हैं।” बर्क ने सहारनपुर जिला प्रशासन द्वारा विश्वविख्यात इस्लामी शिक्षण संस्थान ‘दारूल उलूम देवबंद' को अवैध संस्था घोषित किए जाने पर कहा, “दारूल उलूम देवबंद से और भी मदरसे जुड़े हैं। यह बहुत पुराना मदरसा है। अगर कहीं कोई कमी है तो उसे दूर किया जाना चाहिए।” सपा सांसद ने कहा, “देवबंद को वह हैसियत हासिल है, जो मान्यता प्राप्त मदरसों को हासिल है। दारूल उलूम को मान्यता की जरूरत नहीं है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static