दुधवा प्रशासन की बड़ी सफलता, तीन तस्करों के साथ 3 हजार तोते बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 12:25 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः लखीमपुर खीरी में दुधवा प्रशासन के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन वन कर्मियों की टीम ने 3 पक्षी तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से तस्करी के 3 हजार तोते बरामद किए गए हैं। फिलहाल तीनों के खिलाफ तस्करी सहित विभन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पकड़े गए तोते दुधवा के जगलों में छोड़ दिए गए हैं।

PunjabKesariदुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी रेंज में सूचना मिली की तीन लोग पीलीभीत, खटीमा और दुधवा के जंगलों से तोते पकड़ कर दूसरे शहरों में सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर गठित टीम ने पीछाकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास उत्तराखंड के नंबर की एक बुलोरो और लगभग तीन जार तोते बरामद किए गए हैं। 

PunjabKesariपूछताछ में सामने आई ये बात 
पूछताछ में पता चला कि यह तीनों उत्तराखंड सहित अलग-अलग जगह के निवासी है। तीनों तस्कर काफी समय से बेशकीमती पक्षियों को पकड़कर विभिन्न शहरों में सप्लाई किया करते थे और तस्करी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी की जाती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static