बड़ी कामयाबीः UP पुलिस ने 280 किलो गांजा संग दो युवकों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 07:59 PM (IST)

फर्रुखाबादः एक तरफ पूरी दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस की प्रकोप से दहल गया है। वहीं नशा करने वालों व तस्करों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे लोग अपने तस्करी करने की काम में पूरी तरह से मुस्तैद हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां चेकिंग के दौरान पुलिस को 280 किलो गांजा प्राप्त हुआ है।

बता दें कि मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के पांचालघाट का है। जहां चेकिंग के दौरान पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ट्रक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों युवक 280 किलो गांजा लेकर इटावा से बरेली बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही इनके नेटवर्क को भी तलाशने में पुलिस जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static