फिर टला बड़ा रेल हादसा, टूटे ट्रैक पर दौड़ती रही ट्रेनें
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 01:37 PM (IST)

अम्बेडकरनगर(कार्तिकेय द्विवेदी): मुजफ्फरनगर रेल हादसे के बाद भी प्रशासन आंखें मूद कर सो रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन रेल हादसे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अम्बेडकरनगर में देखने को मिला है। जहां टूटी हुई पटरी से लगातार ट्रेनें गुजरती रही, लेकिन इसकी भनक रेलवे अधिकारियों को बिल्कुल भी नहीं लगी।
दरअसल कटेहरी रेलवे से थोड़ी दूर पर रेल की पटरी टूट गई थी जिस पर से लगातार कई ट्रेनें गुजरती गई, हालांकि प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं लगी। वहीं मीडिया द्वारा जब इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई, तब जाकर अधिकारियों ने रेल पटरी को ठीक करवाया। जिसके बाद कई ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला गया।
वहीं अकबरपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि पटरी को ठीक करवाया जा रहा है और मामले में जांच भी की जाएगी।