प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की रची साजिश! पत्नी ने चुराए 2.5 लाख, ऑडियो क्लिप ने खोल दी पूरी सच्चाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 08:03 AM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के स्योहारा इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और घर से करीब ढाई लाख रुपए का सामान चोरी करके प्रेमी को दे दिया। पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर पुलिस से कहा, "बचा लो साहब! बीवी मुझे मरवा देगी"। उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित युवक स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। उसकी शादी करीब 10 साल पहले कोतवाली देहात क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। युवक मुरादाबाद में कपड़े की दुकान चलाता है और वहां किराए पर रहता है। वह महीने में एक-दो बार घर आता-जाता है।

पत्नी के बदले व्यवहार से हुआ शक
पति का कहना है कि पिछले एक साल से पत्नी के व्यवहार में अजीब बदलाव आने लगे थे, वह बात-बात पर झगड़ने लगी। घंटों फोन पर किसी से बात करती रहती थी। शक होने पर जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि पत्नी के किसी युवक से अवैध संबंध हैं।

घर से सामान गायब, ब्लैकमेलिंग भी शुरू
पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घर से ढाई लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी करके प्रेमी को दे दिए। जब उसने विरोध किया तो पत्नी का प्रेमी धमकाने लगा। इतना ही नहीं, उसने एक अश्लील वीडियो दिखाकर पति को ब्लैकमेल भी किया। लोक-लाज के डर से पति ने आरोपी के खाते में ₹11,000 रुपए भी ट्रांसफर किए।

ऑडियो क्लिप में हत्या की साजिश का खुलासा
कुछ समय बाद पति को पत्नी के मोबाइल से एक ऑडियो क्लिप मिली, जिसमें पत्नी और उसका प्रेमी आपस में बात कर रहे थे।बातचीत में दोनों कथित रूप से पति को मारने की योजना बनाते सुने गए। जब पति ने इस क्लिप के बारे में पूछा, तो दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। पत्नी ने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया।

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित की तहरीर पर स्योहारा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी और प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। अब पुलिस ऑडियो रिकॉर्डिंग, मोबाइल कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static