बिकरु: 15 साल में पहली बार गैंगस्टर विकास दूबे के परिवार से इतर चुनी गयी ग्राम प्रधान​​​​​​​

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 10:42 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश कानपुर के बिकरु गांव में 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव का प्रधान गैंगस्टर बिकास दूबे के परिवार से नहीं है। पिछले साल पुलिस दल पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के बाद बिकरु गांव और दूबे चर्चा में आए थे।एक अधिकारी ने बताया कि विजेता मधु ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिंदू कुमार को 54 वोटों से हराया।

बता दें कि मधु के हिस्से में 381 वोट आए जबकि कुमार को 327 वोट मिले। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव जीतने के बाद मधु ने मीडिया वालों से कहा कि उसने अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 साल ये ग्राम प्रधान का चुनाव दूबे के परिवार का सदस्य ही जीतता था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static