भाजपा पार्षद ने सफाईकर्मी को मारी गोली, गुस्साए नगर निगम कर्मियों ने भाजपा पार्षद को जमकर पीटा

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:35 PM (IST)

मेरठ ( आदिल रहमान ):  यूं तो सत्ताधारी नेताओं पर आरोप लगना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार सत्ताधारी पार्टी के नेता द्वारा सफाई कर्मचारी को गोली मारे जाने का मुद्दा तूल पड़े हुए हैं । जहां घटना के बाद सफाई कर्मचारियों में भारी रोष है। घटना से नाराज सफाई कर्मियों ने गोली मारने वाले पार्षद को पकड़ कर जमकर पीटा। पार्षद पर कार्रवाई न होने तक शहर की सफाई व्यवस्था का चक्का जाम कर देने का ऐलान किया है।

दरअसल , मेरठ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नगर निगम डिपो पर आज करीब 12 बजे वार्ड नंबर 18 के पार्षद रविंद्र पहुंचे । जहां पार्षद रविंद्र के द्वारा फायरिंग की घटना का अंजाम दिया जिसमें रविंद्र के द्वारा चलाई गई गोली अविनाश नाम के सफाईकर्मी को जा लगी । इस घटना के बाद नगर निगम डिपो पर अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह अपने साथियों के साथ पहुंचे पार्षद रविंद्र को पकड़ते हुए उनकी जमकर पिटाई कर डाली ।

बताया जा रहा है कि मेरठ के वार्ड नंबर 18 के पास है रविंद्र सिंह की सफाई कर्मी से सफाई व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते पार्षद ने पहले तो सफाई कर्मी से फोन पर बात करते हुए उसे जमकर हड़काया। जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो पार्षद रविंद्र अपने साथ कई लोगों को लेकर नगर निगम पर डिपो पर पहुंचे और वहां पहुंचने के बाद पार्षद के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई । इस घटना से नगर निगम डिपो पर सनसनी मच गई और पार्षद के द्वारा चलाई गई गोली सफाईकर्मी अविनाश के पैर में जा लगी । जहां इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद गुस्साए नगर निगम सफाईकर्मियों ने पार्षद को पड़कर उनकी जमकर पिटाई कर डाली । इस घटना के वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हाथ में पिस्टल लिए ये पार्षद नगर निगम कर्मियों के गुस्से का शिकार बने हैं। 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में आला पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । जहां घायल सफाई कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मुद्दे पर सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि जब तक सफाई कर्मी को गोली मारने वाले पार्षद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक शहर की सफाई व्यवस्था का चक्का जाम कर दिया जाएगा। 

वहीं इस मुद्दे पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि नगर निगम डिपो पर फायरिंग करने वाले पार्षद रविंद्र को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही साथ घायल हुए सफाई कर्मी और घायल पार्षद रविंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static