वाराणसी से चुनाव ना लड़ने के लिए BJP ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर: तेज बहादुर

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 09:36 AM (IST)

वाराणसी: बीएसएफ के बर्खास्त जवान व सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पर्चा खारिज होने के बाद तेज बहादुर यादव ने यहां भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने वाराणसी से चुनाव ना लड़ने के लिए उसे 50 करोड़ का ऑफर दिया और दबाव भी बनाया था।

PunjabKesariतेज बहादुर ने बताया कि पहले निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद जब वह घर पहुंचे तो वहां आए भाजपा के लोगों ने 50 करोड़ का ऑफर दिया था। ऑफर देने वालों का नाम उन्होंने बताने से इन्कार करते हुए कहा कि वे शातिर लोग हैं। नाम खोलने पर उनकी हत्या कराई जा सकती है। नामांकन खारिज होने पर उन्होंने कहा कि पहले से ही आशंका थी कि नामांकन खारिज कराने के लिए भाजपा सारे हथकंडे अपनाएगी इसलिए ही मेरे साथ शालिनी यादव ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था।

PunjabKesariतेज बहादुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उसे बर्खास्त कराया है। मेरे बेटे की हत्या की जाती है और उसकी जांच तक नहीं होती। बेटे की मौत के समय ही उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की प्रतिज्ञा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static