'मिशन 2024' को पाने की तैयारियों में जुटी भाजपा, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में CM योगी आज करेंगे शंखनाद

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 12:16 PM (IST)

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने चुनाव में सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। जिसकी बागडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में ली है। इसी के चलते भाजपा के स्टार प्रचारक माने जाते सीएम योगी आज बनारस की धरती से मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। मुख्यमंत्री जहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनाव में मतदान के लिए जनता से अपील करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि भाजपा मिशन 2024 को हासिल करने में जुट गई है। आम चुनाव 2024 की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री योगी अपने मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेंगे। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा में सीएम डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही जन मानस की नब्ज भी टटोलेंगे। यूपी में क्लीन स्वीप के लिए सीएम योगी पहले काशीपुराधिनाथ और काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लेकर सियासी रण का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ेंः यूपी में AAP आज से चलाएगी 'बत्ती गुल अभियान'... 26 जून से 1 जुलाई तक जिलों में होंगे प्रदर्शन, खोलेगी बिजली कटौती की पोल

PunjabKesari

सीएम योगी आज रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज की जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम की जनसभा के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद वे करखियांव स्थित पैक हाउस जाएंगे। वहां से बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद यह मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा है और इसके लिए उन्होंने पूर्वांचल के सियासी केंद्र वाराणसी से शुरुआत कर रहे हैं। इस दौरान सीएम के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः BJP सांसद हरिद्वार दुबे का हुआ निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस...CM योगी ने जताया शोक

PunjabKesari

CM की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
CM योगी के आगमन से पहले उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। वहीं, जनसभा की तैयारियों को भी परखा गया है। तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को सभा स्थल का दौरा किया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी तैयारियों की जानकारी ली। जनसभा स्थल पर बनी सभी दीर्घाओं में वाटर कूलर और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static