विधानसभा चुनाव में ढह जाएगा BJP का किला, ''केजरीवाल मॉडल'' को जनता ने दिया समर्थन: संजय सिंह

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 07:09 PM (IST)

लखनऊ:आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव नतीजों को दिल्ली के 'केजरीवाल मॉडल' पर सूबे की जनता की मुहर करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का किला ढहने वाला है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि जनता ने पंचायत चुनाव में केजरीवाल के विकास मॉडल को स्वीकारते हुए आम आदमी पार्टी को भरपूर प्यार दिया है।

 उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सत्ताधारी भाजपा को जन विरोधी नीतियों का जवाब अपने वोट से देकर यह बता दिया है कि योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static