अखिलेश यादव का बड़ा दावा- ''जब BJP सरकार जाएगी तभी छुट्टा पशुओं की समस्या से आजादी मिल पाएगी''

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 09:37 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि छुट्टा पशुओं के संकट से “जूझती जनता कह रही है, जब भाजपा सरकार जाएगी तभी इस समस्या से आजादी मिल पाएगी।

जब BJP सरकार जाएगी तभी छुट्टा पशुओं की समस्या से आजादी मिल पाएगी: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने देर शाम अपने आधिकारिक 'एक्स' खाते पर छुट्टा पशुओं का एक वीडियो साझा किया और साथ में किए पोस्ट में कहा कि गौवंश के लिए उप्र की ‘मुख्यमंत्री सहभागिता योजना' दरअसल भ्रष्टाचार सहभागिता योजना बनकर रह गई है। तथाकथित गोशालाओं में ना तो पशुओं को भरपेट खाना दिया जा रहा है, न दवा-इलाज की कोई व्यवस्था है, न ही उनके शवों के निस्तारण की।

पशु आश्रय स्थल सिर्फ सरकारी धन की लूटपाट के केंद्र बनकर रह गए: अखिलेश यादव
इसी पोस्ट में यादव ने कहा कि घुमंतू पशुओं की समस्या से मुक्ति दिलवाने के नाम पर शुरू हुए ऐसे पशु आश्रय स्थल सिर्फ़ सरकारी धन की लूटपाट के केंद्र बनकर रह गए हैं और इस मामले में उनसे गंभीर सवाल पूछना बनता है जिन्होंने अनाथ पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलवाने का चुनावी वादा किया था और उनसे भी सवाल पूछना चाहिए जिन्होंने इसके लिए आईएएस अधिकारी नियुक्त करने का 'प्रपंच रचा' था। सपा प्रमुख ने दावा किया कि छुट्टा पशुओं के संकट से जूझती जनता कह रही है, जब भाजपा सरकार जाएगी तभी इस समस्या से आज़ादी मिल पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static