भाजपा सरकार ने अन्याय, अत्याचार के सारे रिकार्ड तोड़े: अखिलेश यादव बोले- 24 घंटे में 3 हत्याओं से दहला लखनऊ
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:13 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को अराजकता में धकेल दिया है। इस सरकार ने अन्याय, अत्याचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिये है।
राजधानी लखनऊ भी अपराधिक घटनाओं से सुरक्षित नहीं
यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने कानून, व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर जनता से झूठे वादे किये। भाजपा सरकार हर मामले में विफल हो गयी है। कानून-व्यवस्था पर इस सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है। हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी लखनऊ भी अपराधिक घटनाओं से सुरक्षित नहीं है। 24 घंटे में तीन हत्याओं से लखनऊ दहल गया। मडियांव में बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग को गोली मार दी। प्रदेश के तमाम जिलों में हर रोज हत्या, लूट की घटनाएं हो रही है। भाजपा सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है।
मरीज और तीमारदार दवा, इलाज के लिए भटक रहे
अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार के सारे नारे और दावे खोखले साबित हुए हैं। यही हाल स्वास्थ्य विभाग का है। अस्पतालों में दवा, इलाज नहीं मिल रहा है। सरकार की नीतियों से परेशान होकर बड़े-बड़े मेडिकल संस्थानों के डॉक्टर इस्तीफा दे रहे हैं। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर, डॉक्टर, नर्सें अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। मरीज और तीमारदार दवा, इलाज के लिए भटक रहे हैं। किसानों को फसलों के लिए डीएपी, यूरिया नहीं मिल पाई। महीनों से किसान जिलों-जिलों में सहकारी समितियों पर लाइनों में दिन-दिन भर खड़ा रहा, लेकिन खाद नहीं मिली। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के अहंकारी शासन का अंत कर देगी।