‘धर्म के नाम पर यूपी का माहौल बिगाड़ रही भाजपा सरकार’, संजय सिंह ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर भी उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:59 AM (IST)

Lucknow News: आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से धर्म और त्योहारों के नाम पर समाज में तनाव फैलाकर बेरोजगारी, किसानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे असली मुद्दों को दबाने के लिए धर्म के नाम पर झगड़े का खेल चला रही है।

मुद्दों पर चुप्पी साधकर भाजपा नए-नए धार्मिक विवाद खड़े करती है
बता दें कि संजय सिंह ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि नौजवान पेपर लीक और रोजगार संकट के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं, किसान बदहाली झेल रहे हैं और लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग उठाने वाले आंदोलनकारियों को दबाने के लिए प्रख्यात समाजसेवी सोनम वांगचुक को एनएसए जैसे कठोर कानून में कैद कर दिया गया, लेकिन इन सब मुद्दों पर चुप्पी साधकर भाजपा नए-नए धार्मिक विवाद खड़े करती है।

भाजपा की इस साजिश में तथाकथित धर्मगुरु शामिल
उन्होंने कहा कि इस साजिश में भाजपा की नफ़रती सरकार और तथाकथित धर्मगुरु शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जनता और प्रशासन साजिशों से सावधान नहीं हुए, तो राज्य के हिस्से में केवल बर्बादी और अस्थिरता आएगी। आप सांसद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट कर सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, “जब देश के लोग अपने जरूरी मुद्दों को लेकर आवाज उठाते हैं और सत्ता से सवाल पूछते हैं, ठीक उसी समय सुनियोजित तरीके से विवाद का मुद्दा खड़ा कर दिया जाता है, ताकि असली मुद्दों की बात दब जाए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static