कोविड-19 के मामलों में भारत के दूसरे स्थान पर आने से BJP सरकार के दावों की खुली पोल: अखिलेश

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 01:45 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस के मामलों में भारत के दुनिया के सभी देशों में दूसरे स्थान पर पहुंच जाने पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने ‘आरोग्य सेतु ऐप से जनता का डेटा तो ले लिया पर ऐप कोरोना वायरस के नियंत्रण में असफल रहा।’

PunjabKesari

यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ''कोरोना पीड़ितों के मामलों में भारत ने दुनिया में ‘नंबर 2' बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है। सरकार ने आरोग्य सेतु से जनता का डेटा तो ले लिया पर यह ऐप कोरोना वायरस के नियंत्रण में असफल रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच भी अब जनता के सामने है।'' देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सोमवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static