किसानों के लिए भाजपा सरकार से अधिक किसी ने काम नहीं किया: श्रीकांत शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 03:41 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने किसान के हित में जितना अधिक काम किया है उतना किसी सरकार ने नही किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने देश की मंडियों को जोड़कर किसान को इस बात की सुविधा दी कि वह अपने माल को आन लाइन देश की किसी भी ऐसी मंडी में बेच सकें जहां पर उनको अधिकतम मूल्य मिल सकता है। भाजपा ने किसानों को नीम कोटेड यूरिया का लाभ दिया, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आदि का लाभ मिलना सुनिश्चित किया।

उन्होंने कहा कि धान और गेहूं के क्रय केन्द्रों में किसान की उपज की बिक्री सही समय पर सही तरीके से, सही मूल्य पर करने तथा उसे दलालों से मुक्त कराने का काम किया। 2022 तक किसान की आय को दो गुना करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनकी सरकार स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।

इसी दिशा में मथुरा के तीन गांव बाबूगढ़, सकराया और नगला बिहारी के स्कूलों में उन्होंने बच्चों को आर ओ प्लांट का पानी मिलना, स्कूलों में चहारदीवारी का बनना सुनिश्चित भी किया है। उनका कहना था कि उनकी सरकार का फोकस बेसिक शिक्षा में सुधार की ओर है और इसे वे मथुरा के स्कूलों में भी सुनिश्चित कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static