बीजेपी एक परिवार है… कांग्रेस और सपा बाजार है जहां सब कुछ बिकाऊ है: पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 02:10 AM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली पहुंचे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने वक्त संशोधन बिल को मुस्लिम के हितों में बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और सपा बाजार है। जहां सब कुछ बिकाऊ है। मोदी सरकार ने कभी भी मुस्लिम समाज का तुष्टिकरण नहीं किया। बल्कि वक्त संशोधन बिल लाकर मुस्लिम समाज को सशक्तिकरण किए जाने का काम किया है।
मोदी सरकार ने मुस्लिम समाज का तुष्टिकरण नहीं किया
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा शहर के कमला कॉलोनी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहाँ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस हो या अन्य कोई पार्टी सभी ने मुस्लिम समाज का तुष्टिकरण करने का काम किया है। कांग्रेस की इसी सोच के कारण ही मुस्लिम समाज के लोगों को उनकी संपत्ति का उपयोग करने का अधिकार नहीं मिल पाया। और ना ही मुस्लिम समाज के शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए कांग्रेस ने कोई काम किया। मोदी सरकार ने मुस्लिम समाज का तुष्टिकरण नहीं किया। बल्कि वक्फ संशोधन बिल लाकर मुस्लिम समाज को सशक्त करने का सराहनीय कार्य किया है और यह ठीक उसी तरह प्रबल साबित होगा जैसे धारा 370, 33ए, सीएए और एनआरसी बारे में विपक्षी दलों द्वारा भ्रांतियां फैलाई गई थी। लेकिन मोदी सरकार के इस कदम से इनकी सभी भ्रांतिया नेस्तोनाबुद हो चुकी है। देश के सभी वर्गों को भली प्रकार से यह पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी कुछ करेंगे सभी वर्गों के हित के लिए करेंगे।
बीजेपी एक परिवार है, बाजार नहीं है
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का सबसे ज्यादा स्वागत मुस्लिम समाज की महिलाएं चाहे वह तलाकशुदा हो, या विधवा हो के द्वारा खुलकर किया जा रहा है। साथ ही मुस्लिम समाज का गरीब वर्ग भी इस अध्यादेश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अब तो केंद्र सरकार से मेरी यही आशा है कि जल्दी वन नेशन, वन इलेक्शन का बिल भी लाया जाए। जिससे चुनाव के दौरान होने वाले अपव्यय पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और आपसी संवाद का जो लोकतांत्रिक तरीका बीजेपी के पास है। वह किसी अन्य किसी दल में नहीं है। अगर किसी को कोई परेशानी होगी तो बीजेपी एक परिवार है, बाजार नहीं है। जबकि कांग्रेस और सपा बाजार है। जहां सब कुछ बिकता है।
CM योगी का नाम लोकप्रियता में सबसे ऊपर
मुख्यमंत्री से जुड़े एक सवाल को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर की बात करता है और घर की बात करके प्रसन्न होता है। मुख्यमंत्री के बारे में इतना भी जानना चाहिए कि देश के सभी मुख्यमंत्री को लेकर हुए सर्वेक्षण के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लोकप्रियता में सबसे ऊपर आया है और वह जनता की पहली पसंद है। वहीं कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता विरेंद्र सिंह, मोहित बेनीवाल, मनीष चौहान, रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी, पुनित द्रिवेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।