डिंपल यादव के बयान बीजेपी के पूर्व विधायक का पलटवार, कहा- यूपी में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 06:21 PM (IST)

मुजफ्फरनगर (अमित ): उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुजफ्फरनगर के नुमाइश ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी भी शामिल हुए।
गौशाला पर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया
मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रम सैनी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के गौशाला पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि गाय से आपत्ति है, तो मुसलमानों में सूअर बांट दिए जाएं।
डिंपल यादव के बयान पर टिप्पणी
जब विक्रम सैनी से डिंपल यादव के ‘महिलाओं की सुरक्षा’ को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "डिंपल यादव को किसने छेड़ दिया है? हमारी सरकार में सभी बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, और डिंपल यादव भी पूरी तरह सुरक्षित हैं।"
सरकार की नीतियों की प्रशंसा
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सेवा, सुरक्षा और विकास के 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं। साथ ही, उन्होंने करणी सेना के विरोध पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग हिंदू वीरों का अपमान करेंगे, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी। होली को लेकर उन्होंने कहा कि कई मुसलमानों ने उनके साथ होली खेली और मिठाई खाई। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं सात्विक हैं और मीट-मांस नहीं खाते, लेकिन मुस्लिम समुदाय के यहां ठंडा पीने में उन्हें कोई समस्या नहीं है।