हमीरपुर में BJP नेता की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने जताई ये आशंका

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 04:05 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र में बीजेपी के एक स्थानीय नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे जमीन जायदाद का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

पुलिस ने बताया कि पचखुराबुजुर्ग गांव निवासी बीजेपी के बूथ अध्यक्ष राकेश सिंह (35) की शनिवार देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई। आज सुबह कमरे के बाहर खून देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसकी पत्नी बच्चों को लेकर एक सप्ताह पहले मायके चली गई थी। कल रात वह अपने एक साथी के साथ घर के बाहर कमरे में रुका था।

उन्होंने बताया कि रात में जो भी इनका साथी रुका था उसने इसकी हत्या की है। इसकी जांच की जा रही है। मृतक अपनी बहन के यहां करीब 10 सालों से रह रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static