रामलीला मंच पर भाजपा नेता ने कराया अश्लील डांस, शराबी फिल्म के गाने पर लगाए जमकर ठुमके! वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 12:52 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक भाजपा नेता का रामलीला के मंच पर फिल्मी गीतों पर अश्लील डांस कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण वध से पहले मंच पर भाजपा नेता ने जमकर अश्लील डांस करवाया। वीडियो सोशल मीजिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
किन्नरों के साथ ठुमके लगा रहे बीजेपी नेता
बता दें कि ये वीडियो भाजपा नेता और श्रीरामलीला समिति अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला बमबम का है। रामलीला मंच पर बमबम किन्नरों के साथ ठुमके लगाते दिख रहे है। वीडियो में दिखाया गया कि मंच पर कुछ किन्नर शराबी फिल्म का गाना... नौ लखा मंगा दे सैया दिवाने पर नाच रहे हैं। इस दौरान माइक लिए सर्वेश शुक्ला भी बीच-बीच में ठुमके लगाने लगते हैं।
वीडियो पर क्या बोले भाजपा नेता
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर इसे देखकर कह रहे है कि ''रावण वध से पहले मनोरंजन है ,,,,,या तो गब्बर करता था शोले फिल्म में।'' वहीं, वीडियो पर बीजेपी नेता ने कहा है कि ''रामलीला में कुछ किन्नर डांस करने के लिए आते हैं। वह संचालन कर रहे थे। इसलिए माइक लिए मंच पर थे। पास ही में चल रही एक रामलीला में दर्शक न पहुंचने और इस लीला के मंचन में लोगों के जुटने के कारण कुछ लोग साजिश के तहत इस तरह के वीडियो वायरल करा रहे है।