BSA का तबादला रुकवाने के लिए बीजेपी के मंत्री, सांसद आैर विधायकाें ने लिखा याेगी काे पत्र, बड़ी गड़बड़ी की आशंका!
punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 06:13 PM (IST)

गाेंडाः याेगी सरकार भले ही उत्तर प्रदेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था काे दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठा रही हाे लेकिन उनके इस प्रयास काे उनकी ही पार्टी के कुछ नेता पलीता लगा रहे हैं। एेसा ही एक मामला प्रदेश के गाेंडा जिले से सामने आया है। जहां बेसिक शिक्षा अधिकारी के तबादले काे रुकवाने के लिए विधायक-सांसद से लेकर मंत्री तक काे सरकार से सिफारिश करनी पड़ी है।
बता दें कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था के मामले में गाेंड़ा पूरे प्रदेश में टॉप जिलाें की सूची में शामिल है। जिन नेताआें ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के तबादले रुकवाने के लिए सरकार से सिफारिश की है उनके भी कई स्कूल, कॉलेज चल रहे हैं। वह नहीं चाहते कि काेई आैर अधिकारी जिले में आए आैर शिक्षा व्यवस्था में फेरबदल करे। इससे साफ जाहिर है कि शिक्षा में भ्रष्टाचार की जड़ें किस कदर फैली हुई हैं।
दरअसल गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय का तबादला देवरिया जिले में हुआ है। जिनका तबादला रुकवाने के लिए मंत्री उपेन्द्र तिवारी, बाहुबली सांसद बृज भूषण शरण सिंह समेत 6 विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी को सिफारिशी पत्र लिखा है। नेताआें द्वारा भेजे गये पत्र इन दिनाें साेसल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहे हैं।
बता दें कि अब तक संतोष कुमार देव पांडेय का तबादला दो बार हो चुका है। लेकिन दाेनाें बार ही जिले के भाजपा नेताआें द्वारा उनका तबादला रुकवा दिया गया।
नेताआें द्वारा बीएसए के तबालते पर बार बार राेक से जिले के शिक्षा विभाग में बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। अगर मामले की निष्पक्ष आैर कड़ाई से जांच कराई जाए ताे बड़ी खामियां उजागर हाे सकती हैं।