शहीद के घर पहुंचे ''सपा सांसद'' को ग्रामीणों ने जमकर लताड़ा, पूरा मामला उड़ा देगा होश, कहा -इतने बड़े नेता नहीं हो...

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:48 AM (IST)

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा में शहीद सूरज सिंह यादव के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे को ग्रामीणों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने सपा सांसद को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब उनको कॉल किया गया तो वो इतने बिजी थे कि उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था और अब जब सबकुछ हो चुका है तो खानापूर्ति के लिए शहादत के 6 दिन बाद गांव पहुंचे थे। बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।   

अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे थे सांसद 
आपको बता दें कि इटावा के तहसील चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रेम का पूरा गांव के रहने वाले सूरज सिंह यादव उम्र 35 साल 6 मई को कश्मीर में ड्यूटी के दौरान गाड़ी खाई में पलटने से शहीद हो गए थे। उनके अंतिम संस्कार में लोगों का जमावड़ा लगा था। नेताओं, अधिकारियों की उपस्थिती में कोई कमी नहीं थी। मगर स्थानीय सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे थे। ऐसे में जब बीते दिन वो शहीद के घर सांत्वना देने पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 

सांसद ने शांत स्वर में लोगों से संवाद करने की  कोशिश की 
ग्रामीणों और परिजनों ने सपा सांसद का विरोध करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई और सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। गांव वालों का कहना था कि उन्होंने सांसद को कई बार फोन किया, लेकिन न तो उन्होंने फोन उठाया और न ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए। माहौल गर्म होता देख सांसद ने शांत स्वर में लोगों से संवाद करने की  कोशिश की और अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन गांव वालों ने अपनी नाराजगी खुलकर जताई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static