केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर BJP विधायक आकाश सक्सेना ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पार्टी को लिया आड़े हाथों...VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 12:15 AM (IST)

Rampur News: केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने प्रेस वार्ता सरकार की उपलब्धियों को गिनाया... उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं...इस के उपलक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है और सरकार की जो योजनाएं हैं वह आप लोगों से कोई छुपी हुई नहीं है...आज मोदी सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं….वह सब आपके सामने हैं.....साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2014 से पहले एक परिवार के हाथों में देश था और एक परिवार तय करता था कि देश में क्या होना है....

उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कोरोना में लोगों को राशन और फ्री वैक्सीन पहुंचाने के काम को गिनाते हुए भारतवर्ष की पूरी दुनिया में तारीफ होने की बात कही...उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून से तलाक प्रथा में कमी आने की बात करते हुए मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक कानून पसंद आने की बात कही...भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए रामपुर में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा बनाए जाने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में अपने आप में एक मिसाल साबित होगा...

वहीं आकाश सक्सेना ने सपा नेता आजम खान का नाम बिना लिए सपा शासनकाल में नगर क्षेत्र में बिछाई गई 145 करोड़ की सीवर लाइन में ब्लॉकेज को लेकर चल रही जांच का जिक्र किया...उन्होंने कहा एक शख्स ने अपने संस्थान को चमकाने के लिए नगरपालिका का उपयोग किया...साथ ही आकाश सक्सेना ने कहा जांच रिपोर्ट एक बार आ जाए उसके बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी...दरअसल बीजेपी विधायक के इस बयान से समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static