BJP युवा मोर्चा के नेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत; बाइक से जा रहे थे राहुल दूबे, सांड ने मारी ऐसी टक्कर चली गई जान, पार्टी नेताओं को चौंका रही घटना

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 01:23 PM (IST)

अमेठी : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष राहुल दूबे (27) की मोटरसाइकिल के, बृहस्पतिवार की रात अमेठी बाईपास पर सांड से टकरा जाने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, थाना मुंशीगंज अंतर्गत भुसियांवा गांव के निवासी राहुल बृहस्पतिवार की रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी अमेठी बाईपास के एक ढाबे के निकट उनकी मोटरसाइकिल एक सांड से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अमेठी ले जाया गया। जहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषु मिश्रा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राहुल दूबे भारतीय जनता युवा मोर्चा अमेठी में जिला उपाध्यक्ष पद पर थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static