भाजपा विधायक ने यूपी पुलिस को बताया ''जल्लादी फोर्स'', कहा - अगर बहू,बेटियों को आँख उठाकर देखा तो सीधा यमलोक ले जायेगी
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 03:39 PM (IST)
बुलंदशहर : भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी आज यानी गुरूवार को बुलंदशहर में खुर्जा विकास प्राधिकरण के द्वारा आयोजित खुर्जा औद्योगिक पार्क की कार्यशाला कार्यक्रम में पहुँचे। प्रदीप चौधरी को यहां बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था। मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यूपी पुलिस को जल्लादी फोर्स बताया है।
'राम राज्य में सभी सुरक्षित'
सदर विधायक प्रदीप चौधरी कार्यक्रम में आये उधोगपतियों को मंच से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का बखान करते हुए उन्होंने कहा, "बहू,बेटी या व्यापारी हो सभी इस राम राज्य में सुरक्षित हैं। किसी गुंडे मवाली में हिम्मत नहीं किसी व्यापारी या बहू ,बेटी की तरफ आँख उठाकर देख ले। प्यारे अगर भूल से भी ऐसा कर दिया और देख लिया तो इस चौराहे पर नही अलगे चौराहे पर एसएसपी सहाब की जल्लादी फोर्स खड़ी होगी,जो सीधा यमलोक ले जायेगी।
बता दें कि खुर्जा विकास प्राधिकरण के औद्योगिक पार्क कार्यशाला के कार्यक्रम में जिले के बड़े उधोगपतियों सहित मेरठ मंडल की कमिश्नर, डीएम,एसएसपी,सीडीओ,बुलंदशहर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सहित भाजपा के कई विधायक भी मौजूद थे।