विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने  BJP के नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ, बोले- यूपी विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 01:19 PM (IST)

लखनऊ: उपचुनाव में जीत दर्ज किए BJP के नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने  BJP के नवनिर्वाचित विधायकों संबोधित करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आपके पास ढाई साल का समय है, उसे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा व्यतीत करें। इसके साथ ही आपकी उपस्थिति विधानसभा में भी दिखनी चाहिए। यहां आपकी परफॉर्मेस ही जनता के बीच आपकी सक्रियता के संदेश के रूप में जाएगी।  आप शपथ लेने वाले में विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक... कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य (सभी भाजपा) तथा मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल ने शपथ ली। 



शपथ समारोह में शामिल होने के बाद भाजपा विधायक पार्टी कार्यालय पर पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के विकास और जनता की आस्था की जीत बताया। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक और सुरेश खन्ना समेत में मौजूद रहे।

गौरतलब है कि कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गत 23 नवंबर को सीसामऊ सीट से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई नसीम सोलंकी को विधान भवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई थी। नसीम ने सीसामऊ विधानसभा सीट के लिये गत 20 नवंबर को हुए उपचुनावों में जीत हासिल की थी। यह सीट उनके पति इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में सात साल कैद की सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के चलते खाली हुई थी। राज्य की नौ विधानसभा सीट पर हाल में सम्पन्न उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के सपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर नसीम ने कहा, ''मतदान के दिन पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को वोट डालने से रोका।'' उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम को 69 हजार 714 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सुरेश अवस्थी को 61 हजार 150 मत प्राप्त हुए थे। नसीम के पति इरफान वर्ष 2012, 2017 और 2022 में सीसामऊ सीट से विधायक चुने गये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static