रेलवे के कोच अटेंडेंट की वजह से BJP विधायक को हुई असुविधा, ट्वीट के बाद अधिकारियों ने मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 06:43 PM (IST)

गोरखपुरः रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को ट्रेन में असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब विधायक ने अधिकारियों को उनकी ड्यूटी याद दिलाई तो उनकी समस्‍या का समाधान कर अधिकारियों ने उनसे माफी भी मांगी।

दरअसल, गोरखपुर के भाजपा विधायक 25 अगस्त को कृषक एक्सप्रेस में गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे। इस दौरान कोच अटेंडेंट बेडरोल रखकर चला गया। जब उन्होंने कोच अटेंडेंट चादर को बिछाने के लिए कहा तो पहचानने के बाद भी उसने अनसुना कर दिया।

इसके बाद नगर विधायक ने टि्वटर के माध्यम से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और पूर्वोत्तर रेलवे के उच्‍च अधिकारियों से सवाल किया कि क्या कोच अटेंडेंट एसी प्रथम श्रेणी के यात्रियों का बेडशीट आदि नहीं लगाते ?

भाजपा विधायक ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि कृषक एक्सप्रेस के एसी प्रथम श्रेणी में कहने पर भी कोच अटेंडेंट ने उनकी बर्थ पर चादर नहीं बिछाया। उनकी शिकायत पर डीआरएम ने उनसे माफी मांगी और उनकी समस्या का समाधान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static