उन्नाव गैंगरेप केस: BJP विधायक कुलदीप सेंगर नार्को टेस्ट के लिए हुए तैयार

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 01:31 PM (IST)

उन्नावः बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप के आरोपी कुलदीप सेंगर नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो गए हैं। सेंगर ने जांच एजेंसी के सामने नार्को टेस्ट की हामी भरी है। आरोपी विधायक के वकील के इसके लिए लिखित सहमति देने के बाद ये टेस्ट किया जाएगा।

बता दें कि, इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने विधायक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। जहां से 14 अप्रैल को उन्हें 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज गया है। इस मामले में विधायक की सहयोगी शशि को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने चौथा मुकदमे में शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह को आरोपी बनाया है। शशि सिंह पुलिस रिमांड पर हैं। पीड़िता के पिता की पिटाई और उनकी हत्या के केस की भी जांच सीबीआई कर रही है।

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप है। शुरू में विधायक पर एफआईआर नहीं हुई थी, लेकिन मीडिया में मामला आने के बाद एसआईटी का गठन किया गया और एसआईटी की रिपोर्ट के बाद विधायक पर उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static