अपर नगर आयुक्त पर भड़के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी,  कहा- सबको मुर्गा बना दूंगा, उठक-बैठक कराऊंगा

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:17 PM (IST)

कानपुर: 'तुम लोगों को तो अग्निपरीक्षा से गुजरना नहीं होता, समझ लेना सबको मुर्गा बना दूंगा। नगर निगम आकर वहीं, उठक- बैठक कराऊंगा। इतना बेइज्जत करूंगा, कि जीवन में इतनी बेइज्जती नहीं हुई होगी। मैंने बहुत 'लोगों को बेइज्जत किया है।'

PunjabKesari

नगर आयुक्त की जगह अपर नगर आयुक्त पहुंचे को भड़के विधायक
गुरुवार को किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के बुलाने पर जब नगर आयुक्त की जगह जूही पुल पर अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी पहुंचे तो विधायक इसी अंदाज में भड़क उठे। उन्होंने कहा कि लिखो, 'नगर आयुक्त को कि मुझे भेज दिया गया है, लेकिन मेरे पास अधिकार नहीं है, कहां भेज दिए कि विधायक को संतुष्ट करो।'

PunjabKesari

विधायक ने अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया था
विधायक ने दोपहर 12 बजे अधिकारियों को अपने आवास पर जूही खलवा पुल चलने के लिए बुलाया था। लेकिन निरीक्षण में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता को भेज दिया। इसी पर विधायक ने उनकी क्लास लगा दी और तमतमाते हुए कहा कि नगर आयुक्त फोन बंद कर बैठ गए हैं, बता रहे हैं बीमार हैं। वह बच रहे हैं, लेकिन बच नहीं पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static