दिल्ली-लखनऊ एयर इंडिया फ्लाइट में भाजपा विधायक से बदसलूकी: यात्री ने की गाली-गलौज, मारपीट, सरोजनीनगर थाने में FIR दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:03 PM (IST)

Lucknow News: दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-837 में सोमवार को एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ एक यात्री ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि धक्का-मुक्की और मारपीट तक की।
उड़ान में देरी पर युवक ने मचाया बवाल
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट के देरी से उड़ान भरने को लेकर एक युवक समद अली विमान में ही नाराज़गी जताते हुए स्टाफ और यात्रियों से उलझ गया। जब विधायक राकेश प्रताप सिंह ने उसका विरोध किया तो उसने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
एयर इंडिया से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट
फ्लाइट स्टाफ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला लखनऊ एयरपोर्ट पर और भी गरम हो गया। विधायक ने उतरते ही सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने समद अली के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अब इस घटना की पुलिस जांच शुरू हो गई है और एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। यह घटना एयर ट्रैवल की सुरक्षा और वीआईपी यात्रियों के साथ व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
जाति आधारित रैलियों पर रोक: FIR में भी नहीं लिखी जाएगी कास्ट, चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला
