बीजेपी MLA की थाने में आरोपियों को धमकी- ''ये सपा सरकार नहीं है, लड़की का पता बताओ नहीं तो पुश्तें याद आ जाएंगी''

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 06:16 PM (IST)

कानपुर: अपने सख्त तेवरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कानपुर के बिल्हौर विधानसभा के विधायक राहुल बच्चा सोनकर फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, दूसरे समुदाय के लड़के द्वारा नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर उठाने के मामले में विधायक जी का पारा चढ़ गया। उन्होंने थाने में अंदर पकड़े गए आरोपियों पर सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि ये सपा सरकार नहीं है। लड़की के बारे में जल्द से जल्द जानकारी दो, नहीं तो पुश्तें याद आ जाएंगी। ये भाजपा सरकार है बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार विधायक राहुल बच्चा सोनकर देर रात 2 बजे बिल्हौर थाने पहुंचे थे, यहां उन्होंने दूसरे समुदाय के लड़के द्वारा नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर उठाने के मामले में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर हिदायत दी। विधायक ने पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से कहा कि तुम्हारे जितने भी संपर्क हो उनसे बोल दो कि उनको ढूंढकर निकाल दें बाहर, ध्यान रख लेना कि सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, यह बीजेपी की सरकार है। पुश्तें याद आ जाएंगी।
PunjabKesari
बीजेपी विधायक ने कहा कि ये सपा सरकार नहीं है। लड़की के बारे में जल्द से जल्द जानकारी दो, नहीं तो पुश्तें याद आ जाएंगी। ये भाजपा सरकार है बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी विधायक अपने इस बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं। उनके इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static