बीजेपी नेताओं के पीछे पड़ा कोरोना वायरस, प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी पाई गईं पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 03:02 PM (IST)

प्रयागराज: लगता है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बीजेपी नेताओं के पीछे पड़ गया है। ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिस दिन बीजेपी नेता इसकी चपेट में न आएं। जी हां ऐसा ही एक मामला प्रयागराज से सामने आया है। जिले से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होने अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में उन्हे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। श्रीमती जोशी को गुरूवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नानकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहने के बावजूद योगी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकी श्रीमती जोशी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये आगाह करती रही है।    

अब तक 14 मंत्री कोरोना संक्रमण का शिकार, 2 की मौत 
मोहसिन रजा समेत योगी सरकार के अब तक कुल 14 मंत्री कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और सिद्धार्थनाथ सिंह शामिल हैं। जबकि कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static